दोस्तों आयुर्वेद बढ़िया है कि एलोपैथी
आपने कई एलोपैथिक डॉक्टर को आयुर्वेदिक मेडिसिन prescribed करते देखा होगा। जैसे कि लिव-52 एक आयुर्वेदिक मेडिसिन है जो कि एलोपैथी के डॉक्टर अपने ऐसे मरीजों को जिनको लीवर की दिक्कत है उनको लेने के लिए कहते हैं। ऐसे ही आयुर्वेदिक डॉक्टर जैसे कि बाबा रामदेव भी कहते हैं कि कि अगर बीमारी का इलाज आयुर्वेद से नहीं होता है तो लास्ट ऑप्शन सर्जरी होता है जोकि एलोपैथी ही है। आयुर्वेद वाले भी कुछ surgery करते हैं। पर जब सर्जरी की बात आती है तो कहने का मतलब यही होता है एलोपैथी।