दोस्तों आज मैं आपको बताने जा रहा हूं कि कैसे एक गिलास स्क्रीन स्क्रेच होती है| आपको यह जानकर बहुत दुख होगा कि एक छोटा सा धूल का कण जिसको रेत का कण भी बोलते हैं, वह आपकी ग्लास की स्क्रीन चाहे वह गोरिला ग्लास फॉर क्यों हो उसको भी स्क्रेच कर सकती है|
तो कोई मेटल आपकी ग्लास स्क्रीन को स्क्रैच नहीं करता है यह तो सिर्फ एक धूल का कण है जो आपके स्क्रीन में स्क्रैच डाल देता है| तो धूल से बचाने के लिए आप स्क्रीन प्रोटेक्टर का इस्तेमाल करें|
BCD Tech