क्या करना चाहिए आपको अगर आपका फोन पानी में गिर जाए यार उस पर पानी पड़ जाए|
1. पहले तो उसके पावर बटन को कभी भी हाथ ना लगाएं
2. दूसरा जितनी जल्दी हो सके बैटरी निकाल दे
3. तीसरा फोन को खूब सुखा लें, कम से कम दो-तीन दिन दिन तक धूप में अच्छी तरह सुखा ले|जब तक आपको भरोसा ना हो जाए कि फोन पूरी तरह से सुख चुका होगा तब तक कभी बैटरी में डालें और फोन को पावर ऑन करने की कोशिश ना करें| अगर आपके फोन से बैटरी नहीं निकल सकती है, तो पावर बटन को ना छुए और फोन को ऐसे ही सुखा ले| तो इन तीन बातों का ध्यान रखे आप अपने फोन को बचा सकते है|
तो आप अपने फोन को बचा सकते हैं, बस मेरी हिदायत का पालन करें और आपका फोन बच जाएगा|BCD Tech